नायब तहसीलदार, सहकारिता विस्तार अधिकारी सहित निकली विभिन्न पदों में भर्ती वेतन रु 28700-56100 तक CGPSC requirment






संक्षिप्त जानकारी: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने खाद अधिकारी,जिला आबकारी,जिला पंजीयक,सकायक पंजीयक सहित विभिन्न  रिक्तियों की भर्ती के लिए  रोजगार अधिसूचना जारी किया  है । इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लेंवे , उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।


विभाग/संस्था/ संगठन का नाम :-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)
 

रिक्‍त पदों की जानकारी 

  • राज्य प्रशासनिक सेवा 08 पद
  • छ.ग.राज्य वित्त सेवा अधिकारी 06 पद
  • खाद अधिकारी/सहायक संचालक 03 पद
  • जिला आबकारी अधिकारी 11 पद
  • जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 06 पद
  • जिला पंजीयक 01 पद
  • राज्य कर सहायक आयुक्त 06 पद
  • अधीक्षक जिला जेल 06 पद
  • सहायक संचालक (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग) 10 पद
  • सहायक पंजीयक (सहकारिता विभाग) 14 पद
  • जिला सेनानी (गृह विभाग) 11 पद
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) 10 पद
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी 07 पद
  • वित्त विभाग २३ पद
  • नायब तहसीलदार 42 पद
  • राज्य कर निरीक्षक 34 पद
  • सहकारिता विस्तार अधिकारी 44 पद

पदों की संख्‍या कुल 242 पद

शैक्षणिक योग्‍यता 

  • अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए

* शैक्षणिक योग्‍यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।

वेतनमान :- रु 28700-56100 तक (विभागीय नियमानुसार)
 

आयु सीमा 

  • न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष 
  • अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष 
  • आयु में छुट नियमानुसार लागु होगी


महत्वपूर्ण तिथि 

  • विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 01/12/2023
  • विभाग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 30/12/2023
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 11/02/2024
  • मुख्य परीक्षा की तिथि 13 से 16/06/2024 (संभावित)

आवेदन शुल्‍क 

  • सामान्य:-रु 0 /-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग:- रु 0/-
  • SC/ST:- रु 0/-


आवेदन प्रक्रिया

  •  अधिसूचना पर केवल निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

*आवेदन करने संबंधी जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया 

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षत्कार

महत्‍वपूर्ण लिंक 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Random Products