शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (CGITI) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित


         छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं एवं विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र 2021-22 एवं 2021-23 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्टेªशन (आवेदन) आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के विद्यमान नियमों एवं नीति के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि दिनांक 08 अगस्त 2021 तक निर्धारित है।




संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्थित आईटीआई में संचालित एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक, स्वयं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर) के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के ’ऑनलाईन एप्लिकेशन 2021’ पर क्लिक कर अपना पंजीयन एवं प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते हैं। आवेदकों के पंजीयन के लिए वेबसाईट पर यूजर मैन्यूबल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
पंजीयन के पूर्व, प्रवेश विवरणिका जो कि cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित विभिन्न व्यवसायों में सत्र 2021-22 एवं 2021-23 से प्रारंभ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु निर्धारित संस्थावार/व्यवसायवार सीटों एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी दर्शित है।
आवेदक को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) हेतु शुल्क - अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 40/- देना होगा। पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 50/- देना होगा। वेबसाईट पर पंजीयन के दौरान रजिस्ट्रेशन शुल्क, लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस संेटर) में नगद अथवा स्वयं ऑनलाईन पेमेन्ट द्वारा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। ऑनलाईन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओं का उपयोग कर सकते है - इंटरनेट बैंकिग, एटीएम सह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी ऑनलाईन पेमेन्ट माध्यम से।
एक बार आवेदन रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात् अपने आवेदन में मोबाईल नम्बर को छोड़कर आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक सुधार कर सकते है। यदि आवेदक ने अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया है और सुधार के पश्चात् अनारक्षित (सामान्य) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) करना चाहता है तो उसे आवेदन शुल्क के अंतर की राशि भी जमा करनी होगी। व्यवसाय ड्रायवर कम मैकेनिक में प्रवेश के लिये आवेदक का न्यूनतम आयु एक अगस्त 2021 को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिये 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है। प्रवेश हेतु स्थानों की संख्या परिवर्तनीय है।
चूंकि चयन संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है, अतः ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक अपना मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी अवश्य देवंे, ताकि प्रवेश हेतु चयन संबंधी जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से प्राप्त हो सके। आवेदक का चयन होने पर आवेदक को संबंधित संस्था में आवश्यक समस्त अभिलेखांे-प्रमाण पत्रों एवं निधारित शुल्क सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा।

1 Comments

  1. Shooting Star Casino | Shootercasino
    The Shooting Star Casino Resort is an award-winning resort and casino in the 인카지노 heart of the Great Lakes region. 제왕 카지노 The entertainment is also one 메리트카지노총판 of the biggest and

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Random Products