PM KISAN YOJNA- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आप को यदि नहीं मिल पाया तो यह आर्टिकल आप के ही लिए है ! Mobile App से स्वयं आवेदन करें I


PM किसान योजना में इन्हें नहीं मिलता लाभ, आपको सालाना 6 हजार रुपये की मदद मिलेगी या नहीं ऐसे करें चेक





Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: सरकार यह मदद छोटे और सीमांत किसानों को दे रही है, वहीं एक सवाल सभी के मन में उठता है कि सरकार किन किसानों को इस स्कीम का फायदा नहीं देती।


Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana:
👉👉👉केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। कोरोना संकट के बीच सरकार किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। योजना के तहत 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेजे गए हैं। डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।


👉👉👉सरकार यह मदद छोटे और सीमांत किसानों को दे रही है, वहीं एक सवाल सभी के मन में उठता है कि सरकार किन किसानों को इस स्कीम का फायदा नहीं देती। यानि कि कौन से किसान इस स्कीम के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। सरकार ने इसपर भी स्थिति साफ की हुई है। ऐसे किसान जो कि किसी संवैधानिक पद पर मौजूद हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा।

👉👉👉इनकम टैक्स अदा करने वाला व्यक्ति, 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन पाने वाला रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को भी इस स्कीम में शामिल नहीं किया गया है। बता करें सरकार की नज में छोटे और सीमांत किसानों की परिभाषा क्या है तो ऐसा परिवार जो सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर जमीन पर खेती करते हो।







हम आपको अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री किसान समाज निधि योजना जिलेवार सूची (PM Kisan Samman Nidhi Yojana List) की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट (PM Kisan Yojana List 2019) देख सकते हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी अंतिम बजट में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है|प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रत्यक्ष आय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।



प्रधानमंत्री किसान योजना आय सहायता 2,000 रुपये प्रत्येक की तीन समान किस्तों में लाभान्वित किसानों के बैंक खातों में सीधे ही हस्तांतरित कर दी जाएगी। हम आपको बताएंगे आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 देख सकते हैं|


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना List जारी हो चुकी है साथ सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan samman Nidhi scheme) की तीसरी किश्त देश के 1.41 करोड़ किसानों (Farmers) के बैंक अकाउंट (Bank Account ) में पहुंच चुकी है. लेकिन देश के करीब 12 करोड़ किसानों को अब भी 2000 रुपये की अंतिम किश्त नहीं मिली है. बताया गया है कि योजना के पहले चरण की अंतिम किश्त देने में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि इसमें किसानों का अच्छी तरह वेरीफिकेशन हो रहा है



किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची



किसान सम्मान निधि योजना में सत्र 2020 के लिए लाभार्थी सूची पहली किस्त मार्च तक जारी कर दी है 

इस योजना के तहत, किसान को तीन किस्तों में 6000रु जो किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हैं, वे मोबाइल नंबर, आधार संख्या और खाता संख्या के माध्यम से भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं। PMKSY list के लिए हमारे आर्टिकल के साथ जुड़े हैं| लोगों को बेसब्री से समान निधि योजना लिस्ट का इंतजार होगा| अब अब उनका इंतजार खत्म होगा क्योंकि दोस्तों किसान समान योजना सूची 2020 (pm Kisan Samman beneficiary list) आ चुकी है| 

अगर आप अपना नाम इस योजना में शामिल है या नहीं इसे भी घर बैठे चेक कर सकते हो। इसके लिए इस लिंक WWW.PMKISAN.GOV.IN पर क्लिक करना होगा। यहां आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसपर आप आसानी से अपनी पात्रता चेक सकते हैं। 


किसान निधि योजना लाभार्थी सूची देंखे -



Mobile App/ Computer से  स्वयं आवेदन करें योजना के लिए  
वहीं पीएम किसान योजना के लिए अब आपको आवेदन करने के लिए भी कॉमन सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट पर भारत सरकार द्वारा जारी एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से स्वयम ही आवेदन कर सकते हैं।

एंड्राइड एप्लीकेशन का लिंक यंहा से प्राप्त करें या प्ले स्टोर में जाकर "pmkisan" लिख कर ढूंढे 

 

PM KISAN APPLICATION इंस्टाल कर नवीन आवेदन के लिए NEW FARMER REGISTRTION पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं साथ ही पंजीयन व् किस्त की स्थिति भी जाँच सकते हैं 







इस एप्लीकेशन की मदद से pmkisan संबधी समस्या का निदान कर सकते है l इसके बाद यदि किसी भी तरह की समस्या हो तो निःसंकोच निचे दिए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछे . 

8 Comments

  1. मेरे पिता जी के खाते में दो है किस्त जमा हुआ है तीसरा क्यों नहीं डला रहा है

    ReplyDelete
  2. use full artical https://govtjobsvacancy.in/

    ReplyDelete
  3. Amazing article admin. I fully agree that this article provides all related information and fulfilling the reader's requirements. Thanks for sharing this awesome content. ehrms manav sampada

    ReplyDelete
  4. श्रमिक पंजीयन कार्ड Uttar Pradesh State bocw up UP portal for UPBOCW

    ReplyDelete
  5. Also cover the agricultural schemes of states like the Meri fasal mera byora portal of Haryana or the BRBN portal of Bihar. All these are for the welfare of the farmers only

    ReplyDelete
  6. You explained very well, I hope, that you continued to help people like this. and keep posting wonderful articles and check Tnreginet

    ReplyDelete
  7. Sarthi Parivahan Sewa ऑनलाइन पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा नागरिको के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आरम्भ किया गया है.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Random Products