नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ।

 राशन कार्ड बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है।
राज्य सरकार ने उनका इंतजार खत्म कर दिया है 10 सितंबर से नवीन राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म लेना चालू हो गया ।

यह नए एपीएल कार्ड सर्वभौम पीडीएस योजना के तहत बनाए जाएंगे ।
राशन कार्ड सामान्य परिवारों के लिए बनेगा इसके पहले पुराने राशन कार्ड  का नवीनीकरण किया गया , लेकिन नए राशन कार्ड बनाने वाले को इंतजार करना पड़ा ,जो कि अब 10से जमा प्रक्रिया पंचायतो/निकाय/जनपदों में प्रारंभ कर दिया जाएगा।


खाद्यान्न की पात्रता
घर में केवल एक सदस्य है तो 10 किलो 2 सदस्य के मामले में 20 किलो , तथा 3 सदस्य से अधिक होने पर 35 किलो तक चल दिया जाएगा

आवेदन पत्र यहां नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं 
Download Application Form

अधिक जानकारी आप अपने निकटतम ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत/नगर निकायों से प्राप्त कर सकते हैं ।
आवश्यक दस्तावेज
वोटर आईडी
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
2-फ़ोटो
2011 Secc Data के exclsion data के अनुसार शहरी क्षेत्रों के लिए
  हर गांवों में शिविर लगाया जाएगा जो कि 10 सितंबर से प्रारंभ हो गया है।

नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया के लिए 6 सितंबर से शुरू कर दी गई है ,जो कि 10 तारीख से आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया यह 17 सितंबर तक प्राप्त किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर से कार्ड का वितरण भी प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

राशन कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि :-

  •  10 से 17 सितंबर के मध्य राशन कार्ड के लिए आवेदन लिया जाएगा 
  • 20 सितंबर तक सत्यापन दलों द्वारा निकायों में जनपद में रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा 
  • 25 सितंबर तक दावा पत्ती लेकर उनका निराकरण किया जाएगा
  •  30 सितंबर तक पात्र अपात्र की सूची सार्वजनिक किया जाएगा इसकी पीडीएफ तैयार की जाएगी 
  • 2 से 10 अक्टूबर के लिए राशन कार्ड वितरण किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Random Products